समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। स्वीप नैनीताल के समन्वय से युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागृत करने के उद्देश्य से जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी(नैनीताल) द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी स्टेडियम के हाल में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जि-जुत्सू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 56 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भारतीय जि–जुत्सू संघ के अध्यक्ष विनय जोशी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाई गई और मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जि–जुत्सु विनय ने खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, त्रिलोक सिंह जीना, विनोद लखेरा, देवेंद्र सिंह रावत, विमला रावत, तनुजा आर्या, रोहित यादव, आदित्य सिंह, कुणाल सागर, आदर्श शर्मा, बलवंत सिंह , कैलाश जोशी आदि खेल उपस्थित थे।