समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के हल्द्वानी एसएसटी टीम ने देर रात सवा लाख से अधिक की नगदी जब्त की है। सूत्रों के अनुसार काठगोदाम चेक पोस्ट के पास 26 मार्च की देर रात 1:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा की एसएसटी टीम ने सितारगंज के रहने वाले व्यक्ति के पास से 1 लाख 37 हजार नगद जब्त किया है। दस्तावेज न दिखाने पर एसएसटी की टीम ने नगदी कब्जे में ले ली है। इधर हल्द्वानी विधानसभा के एआरओ/ सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि एसएसटी की टीम लगातार चेकिंग करने में लगी हुई है, काठगोदाम चेक पोस्ट के पास सितारगंज के रहने वाले एक व्यक्ति के पास से 1 लाख 37 हजार नगद मिले, जब नकदी से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वह दस्तावेज नहीं दिखा सके जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन सख्ती से पालन कराया जा रहा है।