कुमाऊं में यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

समाचार शगुन उत्तराखंड 

दुर्घटनाग्रस्त बाईक सवार दो युवकों की मौत

= थाना पुलभट्टा क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े मिले थे दोनों , मृतक यूपी के जिला लखीमपुर के निवासी

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस को बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक आज बुधवार 1 मई की तड़के करीब ढाई बजे पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि सिरौली कलां के समीप ढाबा थाना पुलभट्टा के पास एक बाईक का एक्सीडेंट हो गया है और दो लोग पड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के सर में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर दोनों की शिनाख्त 29 वर्षीय बलराम शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला ग्राम कलुआ मोती जिला लखीमपुर खीरी यूपी तथा 24 वर्षीय राठौर शुक्ला पुत्र राम दत्त शुक्ला ग्राम बहादुर नगर औरंगाबाद जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने बताया कि 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों शवों को रुद्रपुर मोर्चरी जिला चिकित्सालय में भिजवा दिया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही। परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस का कहना था कि अभी यह पता नहीं चल सका है दोनों कहां से आ रहे थे। परिवार के लोगों से जानकारी ली जा रही है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here