समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम में सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया। शहर के सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता के उद्देश्य से चलाए गए। इस अभियान में लगभग 7 से 8 पक्के निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन की टीम सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में पूरी तैयारी के साथ काठगोदाम पहुंची। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान कई अवैध भवनों को गिरा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले छह महीनों से चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की।