समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
भाबर के अधिकांश इलाकों में कल 7 मई से घंटों बिजली गुल रहेगी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड से जारी सूचना के अनुसार बिजली बाधित होने का सिलसिला 22 मई तक चलेगा। शहर के कमलुवागांजा, कटघरिया, टीपीनगर, फूलचौड़ समेत तमाम बिजलीघरों से आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में भीषण गर्मी में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया गया कि बिजलीघरों में विद्युतीकरण व क्षमता वृद्धि के कार्य के चलते आपूर्ति बाधित रहेगी।