समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जनपद नैनीताल के ग्राम बिजरोली भीमताल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मथुरा दत्त के पुत्र एडवोकेट उमेश शर्मा ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री व राज्यपाल जनपद नैनीताल की जिलाधिकारी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित करके तहसील नैनीताल के ग्राम बिजरौली भीमताल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की भूमि में भूमाफियाओं व बिल्डरों तथा प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण सामग्री डालकर अवैध निर्माण करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड राज्य के भूमि कानून का उल्लंघन करके भू-माफिया और बिल्डरों को संरक्षण दिया जा रहा है । तथा स्थानीय निवासियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की संपत्ति में भूमाफियाओं और बिल्डरों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य करने की कार्रवाई को किया जा रहा है और उत्तराखंड के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्रीष्म काल में जिला अधिकारी जनपद नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई है लेकिन भूमाफियाओं और बिल्डरों द्वारा पर्यटकनगरी भीमताल में पेयजल का दुरुपयोग करके अवैध निर्माण करके जिला प्रशासन नैनीताल के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मथुरा दत्त के पुत्र एडवोकेट उमेश शर्मा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की भूमि को खुर्द-बुर्द करने वाले भीमताल क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग शासन प्रशासन से की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मथुरा दत्त के पुत्र एडवोकेट उमेश शर्मा ने शिकायत में कहा है कि उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा भी जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को भूमाफियाओं और बिल्डरों के द्वारा अवैध निर्माण करने और पर्यटक नगरी भीमताल की अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करने के संदर्भ में स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष एवं आयुक्त कुमाऊ मंडल, जिलाधिकारी नैनीताल एवं एसएसपी को देने के बाद भी भीमताल के प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों के विरुद्ध अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। भूमाफियाओं और बिल्डरों द्वारा भीमताल क्षेत्र के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।