समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी कोल्ट्स के फिरकी गेंदबाज कार्तिक जोशी ने झटके 9 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व मैन आफ द मैच भी बने, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अर्थव अग्रवाल, मैन ऑफ द सीरीज अमन बघेल
——-
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-16 जिला लीग का फाइनल मैच जीएनजी मैदान कमलुवागांजा में हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और डीके स्पोर्ट्स की टीम के मध्य खेला गया। हल्द्वानी कोल्ट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर मे सभी विकेट खोकर 250 रन बनाये। टीम के लिये अमन बघेल ने 8 चौके 3 छक्के की मदद से 82 रन, करन भंड़ारी ने 53 रन, यश भट्ट ने 36 रन, कमल सिंह हलसी ने 21 रन का योगदान दिया। डीके स्पोर्ट्स के लिये वेदांत बिष्ट व राकेश बिष्ट ने 3 -3 विकेट, श्लोक पंत ने 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी डीके स्पोर्ट्स की टीम 29वें ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी और 89 रन से मैच हार गईं। टीम के लिये अथर्व अग्रवाल ने 11 चौके की मदद से 59 रन, अर्नव पंत ने 47 रन, हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये जिला लीग में इतिहास रचते हुऐ लेग स्पिनर कार्तिक जोशी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 9 विकेट लिये। कार्तिक जोशी की गेंदबाजी के आगे डीके स्पोर्ट्स के सभी बल्लेबाज़ धराशायी दिखे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मैन ऑफ द मैच कार्तिक जोशी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज -अर्थव अग्रवाल, मैन ऑफ द सीरीज-अमन बघेल रहे। अंपायर हिमांशु चतुर्वेदी, गौरव कांडपाल जबकि स्कोरर हरप्रीत कंबोज थे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता योगेश जोशी व विशिष्ट अतिथि सीएयू के संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल, सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगमोहन बगड़वाल, संजय चौधरी, आनंद बिष्ट, नरेंद्र अधिकारी, अमित बिष्ट, अमित कांडपाल, अमर पाल, मनोज भट्ट, कमल जोशी, मनीष वर्मा, नीरज डसीला, हिमांशु जोशी, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।