समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज शनिवार 27 अप्रैल को जीएनजी मैदान कमलुवागांजा में हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और एसआरएस क्रिकेट एकेडमी की टीम के मध्य खेला गया। हल्द्वानी कोल्ट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 320 रन बनाये। टीम के लिये कमल सिंह हलसी ने 150 रन, वैभव मेहरा ने 75 रन, दिवजोत सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। एसआरएस के लिये विशाल खाती ने 4 विकेट, रोहित और निशांत ने 2-2 विकेट लिये। इसके जवाब में खेलने उतरी एसआरएस की टीम 41वें ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 127 रन से मैच हार गईं। टीम के लिये उपेन राजपूत ने 56 रन, निशांत भट्ट ने 34 रन, विशाल खाती ने 33 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये मनसिमरन सिंह ने 3 विकेट, कार्तिक जोशी और वैभव मेहरा ने 2-2 विकेट लिये। अंपायर हिमांशु चतुर्वेदी, कमलेश जोशी जबकि स्कोरर हरप्रीत कंबोज थे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आंनद बिष्ट ने बताया कि कल रविवार 28 अप्रैल को फाइनल मैच जीएनजी मैदान कमलुवागांजा में सवेरे 8 बजे से हल्द्वानी कोल्ट्स और डीके स्पोर्ट्स की टीम के मध्य खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण 4 बजे से होगा।