उत्तराखंड के ऋषिकेश से शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। यहां कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर दिया। दोषी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पड़ोसी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी पिछले कुछ दिनों से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने आरोप लगाया कि नाबालिग ने पिता की हरकत अपने मां को भी बताई लेकिन मां ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। इस पर पड़ोसी महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौधरी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।