बाजपुर बन्नाखेड़ा फायरिंग प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। थाना बाजपुर क्षेत्र चौकी बन्नाखेड़ा में हुई फायरिंग में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 28 अप्रैल को चौकी क्षेत्र बन्नाखेड़ा में फायरिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुरपेज सिंह निवासी जगतपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व शुभम जोशी उर्फ अण्डा बंगाली कालोनी कुण्डेश्वरी काशीपुर को बन्नाखेडा क्षेत्र से गिरफतार किया है। एसपी काशीपुर ने बताया कि शुभम जोशी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here