समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी में आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। इसमें युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने दो नामजद समेत 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजू पुत्र रामकुंवर साहनी निवासी भूरारानी रूद्रपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती 29 अप्रैल को रात करीब 10:30 बजे वह घर पर सो रहा था। इसी बीच रोहित साहनी निवासी तेल मिल परती कालोनी थाना बिलासपुर रामपुर ने उसे फोन किया और कहा कि वह घर के बाहर खड़ा है, कुछ जरूरी काम है। बताया कि रोहित घर से करीब 20 मीटर दूर खड़ा हुआ था। आरोप है कि रोहित, सन्नी, राहुल निवासी डिब्बडिबा थाना बिलासपुर समेत 5 से 6 अज्ञात वहां एकजुट होकर पहुंच गए। वह कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही रोहित साहनी ने तमंचा निकाल उस पर फायर कर दिया। गोली उसके कन्धे के पास से निकल कर दुकान के शटर में जाकर लगी। वह घर की ओर भागा तो पीछे से सन्नी व राहुल ने भी फायर कर दिया। इससे भी वह बाल बाल बचा और उसने मचाया। इस पर मौके पर लोग एकत्र हुए तो हमलावर तमंचा लहराते हुऐ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इन लोगों से उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि हमलावर अपराधी किस्म के लोग है। उनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। घटना स्थल से खाली खोखा मिला है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।