समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के मोहनरी में पिछले दिनों गौवंशीय पशुओं के सिर काट कर फेंकने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले कुल्हाड़ी से गौवंशीय पशुओं को काटा और काम न आने वाले अंग वहीं फेंक गये। उसके बाद बीफ की सप्लाई मुरादाबाद कर दी। रानीखेत मोहनरी में बीती तीन मई को गौवंशीय पशुओं की हत्या का मामला सामने आया था। मामले ने तूल पकड़ा तो स्थानीय लोगों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इधर आज सोमवार 6 मई को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नरपत नगर, रामपुर, यूपी हाल निवासी बधाण, भतरौंजखान सलीम, मुड़ियाकलां, बाजपुर, यूएसनगर निवासी इमरान, दड़ियाल, टांडा, रामपुर, यूपी निवासी इसराइल तथा इनका साथ देने वाले भतरौंजखान निवासी हरी सिंह कड़ाकोटी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जांच बैठाई थी।