बाजपुर में फायरिंग प्रकरण के 24 घंटे के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त एक्शन के बाद पुलिस ने बाजपुर क्षेत्र में खनन चुगान को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के 24 घंटे बाद फायरिंग प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की जाएगी। अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द किया जाएगा गिरफ्तार। काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने सोमवार 29 अप्रैल को बाजपुर में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीती 28 अप्रैल को भजन सिंह निवासी गोबरा नई बस्ती दाबका पार बाजपुर उधम सिंह नगर ने बलविन्दर सिंह,  जयमल सिंह व गुरप्रीत सिंह निवासीगण गुलजारपुर कुंडेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों के‌ खिलाफ लाठी डन्डों व धारदार हत्यारों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा विक्रम सिंह धामी को सौंपी गई थी। इस मामले में पुलिस टीम ने गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट, मंजीत सिंह व जगमोहन उर्फ जोना निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जगमोहन सिंह ऊर्फ जोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here