समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में राजकीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा जगमोहन सोनी ने जिले भर के उप शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला शिक्षाधिकारी ने कहा है कि जिन स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है वहां कंप्यूटर मुहैया कराये जाने हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना निर्धारित प्रारुप में भी माह के अंतिम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से निदेशालय को उपलब्ध कराने हैं। जिला शिक्षाधिकारी ने इसकी सूचना 15 मई तक उनके कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों के लिए कंप्यूटर की मांग का प्रस्ताव मांगा जा रहा है उनकी संख्या एवं नाम में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित उप शिक्षाधिकारी का होगा।