नैनीताल जिले में शिक्षा विभाग का आडिट शुरू, 11 मई तक चलेगा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले में डायट, बीआरसी, सीआरसी केजीबीवि व विद्यालय का वित्तीय वर्ष 2023-24 का आडिट शुरू हो गया है। यह 11 मई तक चलेगा। आज सोमवार छह मई को बीआरसी, सीआरसी, एसएमसी हल्द्वानी का बीआरसी हल्द्वानी में आडिट चल रहा है। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल की ओर से जारी आदेश के तहत सात मई को बीआरसी, सीआरसी, एसएमसी व डायट भीमताल का आडिट बीआरसी भीमताल में किया जाएगा। इसी तरह आठ मई को बीआरसी, सीआरसी, एसएमसी रामगढ़ का बीआरसी रामगढ़ तथा इसी दिन बीआरसी बेतालघाट में आडिट चलेगा। नौ मई को बीआरसी, सीआरसी, एसएमसी व केजीबीवि का बीआरसी ओखलकांडा, इसी दिन बीआरसी धारी में भी आडिट होगा। 10 मई को बीआरसी, सीआरसी, एसएमसी कोटाबाग का बीआरसी कोटाबाग तथा 11 मई को बीआरसी, सीआरसी व एसएमसी रामनगर का बीआरसी रामनगर में आडिट होगा। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा ने खंड शिक्षाधिकारी व प्राचार्य डायट को जारी पत्र में कहा है कि तय तिथियों के अनुसार बीआरसी, सीआरसी, केजीबीव व समस्त विद्यालयों को वित्तीय अभिलेखों के साथ आडिट कराने के लिए निर्देशित करें। गौरतलब है कि प्राथमिक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में विभिन्न मदों में खर्च आदि का भी आडिट किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here