अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के स्यूनराकोट के जंगल में बीती गुरुवार को लगी भीषण आग में झुलसे तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। दो लीसा श्रमिकों की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। वहीं सुशीला तिवारी रेफर की गई दो में से एक महिला ने भी आज शुक्रवार 3 मई को दम तोड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि जंगल में लीसा निकालने के काम में कुछ नेपाली श्रमिक लगे हुए थे। साथ में उनकी पत्नियां भी मदद कर रही थीं। वे बीते दिन अचानक तेज लपटों के बीच घिर गए। आग बुझाने का प्रयास करते करते हुए दो श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं इनकी पत्नियां भी गंभीर रूप से झुलस गई थीं। सभी को उपचार के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया था। वहीं अन्य को सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया। इस बीच एक अन्य श्रमिक ने भी दम तोड़ दिया था। अस्पताल के सीएमएस डॉ.अशोक ने बताया कि अस्पताल में आग से झुलसे हुए तीन लोगों को लाया गया था। दीपक बहादुर की पहले ही मौत हो गई थी। घायलों में शामिल लोग करीब 90 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान एक अन्य लीसा श्रमिक ज्ञानेश ने भी दम तोड़ दिया था। तारा और पूजा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया था।
हल्द्वानी: जंगल की आग में जली महिला की अस्पताल में मौत, भीषण अग्निकांड में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड