हल्द्वानी: वन‌ कर्मियों ने यहां छह किलोमीटर पैदल चलकर तीन घंटे में आग पर काबू पाया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

वन संरक्षक डा.विनय भार्गव ने बताया कि नैनीताल जनपद में आज सोमवार को दो स्थानों पर वनाग्नि की घटनायें हुई। वन विभाग एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा वनाग्नि को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया जनपद में अधिकांश वनाग्नि की घटनाओं को वनाग्नि की टीमों एवं प्रशासन के सहयोग से नियंत्रित किया गया। डा.भार्गव ने बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज में आज सोमवार 6 मई‌ की प्रातः 5ः30 बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर वनाग्नि की टीम के सदस्यों ने मोटर मार्ग से लगभग 6 किमी दूरी पर पैदल जाकर आग पर लगभग 8ः30 बजे नियंत्रण पाया। इसके साथ ही तराई पूर्वी गौला रेंज बागजाला में दोपहर 2ः30 बजे वनाग्नि की सूचना मिली मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी गौला के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 2ः55 बजे वनाग्नि पर काबू पाया। वन संरक्षक ने बताया कि वन प्रभाग रामनगर, वन प्रभाग हल्द्वानी एवं नैनीताल वन प्रभाग में वनाग्नि की कोई सूचना प्राप्त नही हुई है। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here