समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के जंगलों में वनाग्नि रोकने में वन कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसके तहत आज मंगलवार 30 अप्रैल को रेंज के उनाली बीट क्षेत्र में वन कर्मचारी खतरनाक चट्टान से होते हुए जान जोखिम में डाल जंगल तक पहुंचे। इस दौरान टीम आग नियंत्रण में सफल भी हुई। वन कर्मचारियों के अनुसार जिस चट्टान से वे गये, वह उतरने लायक नहीं है। टीम में चंद्र गिरि गोस्वामी, रविन्द्र कुमार, भुवन चंद्र पलड़िया, तारा कांडपाल, मंजीत चौहान, राजेंद्र सिंह, इंदर लाल, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक आर्या, सागर आर्या शामिल थे।