समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल जिले में रामनगर के बिजरानी रेंज के सांवल्दे में बृहस्पतिवार की दोपहर को बाघ ने बीट वाचर प्रेम सिंह पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में काफी तलाश के बाद वन कर्मियों ने शव बरामद किया। कार्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बीट वाचर सांवल्दे में जंगल किनारे अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि बीट वाचर को उसके मकान से 100 मीटर की दूरी पर बाघ ने हमला कर मारा है।