समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शासन ने डा.अंजू अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ.चन्द्र दत्त सूंठा, निदेशक, उच्च शिक्षा के कल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के कारण निदेशक, उच्च शिक्षा के कार्य/दायित्वों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु डॉ.अंजू अग्रवाल, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ (नैनीताल) को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने अथवा निदेशक, उच्च शिक्षा की नियुक्ति/तैनाती होने तक (जो भी पहले हो), वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रभारी निदेशक, उच्च शिक्षा का दायित्व दिया गया है।