समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी की हिंसक घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह बात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कही। कंडवाल ने मंगलवार को हल्द्वानी में हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों से बात की। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों के कारण इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिन लोगों ने अपराध किया है उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। कंडवाल ने कहा कि अपराधी, अपराधी होता है अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि को बदनाम करने वालों को कभी माफ नहीं किया जायेगा। उन्होंने घटना में घायल महिला पुलिस कार्मिकों से कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभाया है। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने आयोग की अध्यक्ष के सामने रो-रोकर घटना वाले दिन का दर्द बयां किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार आदि मौजूद थे।