हल्द्वानी जेल में नशा पीड़ितों का सर्वेक्षण, कैदियों से पूछा-क्या वे‌ भविष्य में नशा छोड़ना चाहते हैं?

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में नशे के बढ़ते मामलों की रोकथाम के दृष्टिगत, जागरूकता के उद्देश्य से विशेष नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला नैनीताल में अभियान का प्रारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सचिव बीनू गुलयानी के निर्देशन में उपकारागार हल्द्वानी में पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी ने कारागार में नशे से पीड़ितों का सर्वेक्षण कार्य किया। जिसमें जेल में कैदियों से नशे को प्रेरित करने वाले कारणों, किस कारण से नशा किया, किस प्रकार का नशा किया, क्या नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी थी या नहीं, क्या वे सभी भविष्य में नशा छोड़ना चाहते हैं इत्यादि प्रश्नोत्तरी कर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया गया। जिसमें उपकारापाल नीलम धामी, विजय भंडारी, रचित बोंटियाल, अमित कुमार एवं उपकारागार में पैरा लीगल वालंटियर एनकेके सम्मिलित सहयोग से सर्वेक्षण किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here