समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के पाश इलाके जज फार्म में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसका पता चलते परिजन मौके पर पहुंच गए और युवक को रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया गया कि उसकी हालत में अब सुधार है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का पता चलते ही कालोनी में लोगों का जमावड़ा लग गया। बाद में लोग भी अस्पताल पहुंचे और युवक का हाल जाना। सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय बालक परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। छात्र इंटर के बाद किसी संस्थान में पढ़ाई कर रहा है। होली पर्व के मौके पर हुई इस घटना से कालोनी के लोग हैरान हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना के बाबत जानकारी ली।