समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू ने नगर निगम के नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर राजपुरा वार्ड के राजेन्द्रनगर में नालियों के जर्जर हो चुके जालों को बदलने, नालियों की तलीझाड़ सफाई करवाने व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने की मांग की है। सामाजसेविका प्रीती आर्या ने कहा कि इलाके में मच्छर व मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है, इससे बीमारियों के फैलाने की आंशका बनी है। ऐसे में फागिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने की जरूरत है। उनका कहना था कि नालियों के ऊपर लगी लोहे की जालियां सड़ गल गयी हैं।