समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
जिला बार एसोसिएशन नैनीताल ने होली (छलडी) का अवकाश 26 मार्च को घोषित करने के बाबत मांग उठाई गई थी। इस पर जिला न्यायाधीश ने 24 सितंबर 2024 कै प्रस्तावित अवकाश को होली का अवकाश घोषित कर 26 मार्च मंगलवार को मनाने के निर्देश दिए हैं।