समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। वरिष्ठता के आधार पर आईएफएस धनंजय मोहन को प्रमुख वन संरक्षक (हाफ) का चार्ज दिया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने आदेश जारी कर दिये हैं। वन महकमे की कमान संभालने के बाद प्रमुख वन संरक्षक के तौर पर धनंजय मोहन ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने मौजूदा समय में फॉरेस्ट फायर को सबसे बड़ी चुनौती बताया, साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम और कर्मचारियों की समस्याओं पर भी काम करने की बात कही है।