समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। कालाढूंगी धमोला निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट विलियम मसीह को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रोष जताया गया है। इधर आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया समेत तमाम लोगों ने कहा कि इस मामले में कालाढूंगी पुलिस को तहरीर सौंपी गई है, यदि पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई न की तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। गोनिया ने बताया कि मामले से सांसद अजय भट्ट को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला आपराधिक प्रवृत्ति का है, पूर्व में भी वह जेल जा चुका है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। रोष जताने वालों में अजय गुप्ता, हरीश रावत, दिनेश सिंह, दीपक शर्मा, मोहन शर्मा, अमित रस्तोगी, हरिश्चंद्र जोशी, मनीष पाल, मनोज अग्रवाल, दीपक जीना, कंचन बिष्ट, जितेंद्र रौतेला, प्रमोद कुमार, राजेंद्र सिंह, हीरा सिंह संभल, पूरन, ललित मोहन संभल आदि शामिल हैं।