ऑल इंडिया कराटे में उत्तराखंड चैंपियन, इन 17 खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मेडल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में 17 गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड ओवरऑल चैंपियन बना। चैंपियनशिप यूपी नोएडा के इंडौर स्टेडियम में बीती 27 व 28 अप्रैल को आयोजित की गई। उत्तराखंड टीम के कोच चेतन भट्ट ने बताया कि चैंपियनशिप में 24 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीते। उत्तराखंड टीम के सीनियर वर्ग में चेतन भट्ट गोल्ड, महिला सीनियर वर्ग में पायल मेहता, बालिका जूनियर में कनिका जोशी, किरन तिवारी, प्रतिष्ठा जोशी, जानवी जोशी, साक्षी जोशी व फरीन सैफी ने गोल्ड मेडल जीता। सब जूनियर वर्ग में नम्रता कश्मीरा, चेष्टा खोलिया, माही भैसोड़ा, इशान बिष्ट, भूमिका पांडे, मानस उपाध्याय, अथर्व अधिकारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इनके अलावा 11 खिलाड़ियों ने सिल्वर व कांस्य पदक जीते। इधर आज सोमवार 29 अप्रैल को खिलाड़ियों का हल्द्वानी पहुंचने पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह क्वीरा, नेशनल रेफरी वीरेंद्र सिंह राठौर, भाजपा नेता विकास भगत, सह सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट, मोहित मिश्रा, संजय सिंह किरौला, नीरजा बोरा ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here