कुमाऊं की सड़कों के गड्ढे इसी महीने में भरेंगे: कमिश्नर

  • कुमाऊं कमिश्नर ने रामपुर रोड के चौड़ीकरण में देरी पर जताई नाराजगी

हल्द्वानी। रामपुर रोड से मदकोटा मोड तक 58 करोड से बनने वाली 21 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त को बेलबाबा से रूद्रपुर तक सडक चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण मिला जबकि बाइडनिंग एवं शोलडर के कार्यो में देरी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को परेशानी न हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों में कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।आयुक्त ने कहा कि कुमाऊं मण्डल में जिन स्थानों पर सडकों पर गड्ढे हैं उन सडकों को इसी महीने  गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी खराब मार्गों पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हर हाल में 30 नवम्बर तक सडकें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सडकें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नहीं बन पाया उन सडकों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि बजट की डिमांड की जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सचिन, एई रोहित नरियाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here