कुमाऊं में यहां पत्नी ने पत्थर से हमला कर पति को मौत के घाट उतारा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
कुमाऊं के बागेश्वर जिले में महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। पति-पत्नी में बीती शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आवेश में आकर पत्नी ने पति के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया था।
कपकोट तहसील के किरौली गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने पति के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की रात किरौली निवासी धीरेंद्र कांडपाल (42) और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आई मुन्नी देवी ने धीरेन्द्र के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। इधर आज रविवार 5 मई को मृतक के भाई बसंत कांडपाल ने कपकोट थाने में वारदात की जानकारी देते हुए भाभी मुन्नी देवी पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में धारा 304 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि मृतक की चार पुत्रियां हैं, इनसे से एक का विवाह हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here