नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: नामजद मुकदमा दर्ज, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का नाम भी शामिल

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
नानकमत्ता में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में रिटायर्ड आईएएस व‌ अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह डेरा परिसर में लंगरहाल के बाहर अहाते में सुबह कुर्सी पर बैठे हुए थे तथा डेरे में संबंधित कार्यों को निपटा रहे थे। तभी समय करीब सवा छह बजे प्रातः एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो सिख व्यक्ति डेरे के अहाते में मुख्य द्वार से दाखिल हुए और पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में स्वचालित राइफल जैसा हथियार था। बाबा तरसेम सिंह के नजदीक आते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने सामने से बाबा को गोली मार दी, वह कुर्सी से उठकर खड़े होकर घूमे तो मोटरसाइकिल को कुर्सी के पीछे से घुमाते हुए दो गोलियां और अपने हाथ में लिए हथियार से पीछे बैठे व्यक्ति ने बाबा को मार दी। मोटरसाइकिल को रोके बिना वे दक्षिण दिशा को अहाते के भीतर से भाग गए। प्रार्थी व निरवैर सिंह ने इन दोनों हमलावरों को डेरा करा सेवा परिसर में दो दिन पहले भी घूमते हुए देखा था। हमलावरों में से एक ने यात्री निवास के यात्री रजिस्टर में अपना आधार कार्ड संख्या देकर अपना नाम सर्वजीत सिंह पुत्र श्री स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरनताराण (पंजाब) तथा मोबाइल नम्बर दर्ज कराया था, यह लोग सराय में बिना किसी निजी वाहन से आए थे तथा उनके पास सराय में रहने के दौरान कोई हथियार भी नहीं देखा गया था। घटना के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल व हथियार किसी स्थानीय व्यक्ति ने साजिश के तहत उन्हें उपलब्ध करायी थी। घटना में दूसरा व्यक्ति जो मोटरसाईकिल के पीछ बैठा था, उसके बारे में ज्ञात हुआ है कि उसका नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम सिहौरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर है। बाबा तरसेम सिंह डेरा कार सेवा गुरुद्वारा साहिब की संपति को खुर्द -बुर्द होने से रोकते थे, इसी कारण तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सिंधू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम खेमपुर थाना गदरपुर तथा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान व रिटायर्ड आईएएस हरबंश सिंह चुघ निवासी गदरपुर तथा बाबा अनूप सिंह निवासी ग्राम नवाबगंज थाना विलासपुर जिला रामपुर की भूमिका इस हत्या के संबंध में पूरी तरह संदिग्ध है। प्रीतम सिंह सिंधु के विरुद्ध रक्षपाल सिंह द्वारा पूर्व में आत्महत्या के लिए उकसाये जाने का मुकदमा लिखाया था। जिसमें बाबा तरसेम सिंह, रक्षपाल सिंह की मदद कर रहे थे इस घटनाक्रम की साजिश में बावा अनूप सिंह, प्रीतम सिंह सिंधु व हरवंश सिंह चुघ के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल हो सकते हैं। इधर इस मामले में प्रार्थी जसवीर सिंह निवासी ग्राम चारूबेटा मुडेली खटीमा उधम सिंह नगर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पूर्व आईएएस अधिकारी हरवंश चुघ का भी नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here