नालियों पर लगे जाल तोड़ने से भड़के व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट से मिले

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नैनीताल जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का शिष्टमंडल सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई से मिला और हल्द्वानी बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने वाली टीम द्वारा नालियों के ऊपर जाल को तोड़े जाने का विरोध किया। महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि दुकानों के आगे फड़ लगाने वालों या आधी रोड तक अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन उसकी आड़ में अनावश्यक व्यापारियों को नहीं दबाना चाहिए, जिन व्यापारियों ने नाली के ऊपर जाली लगाई है उनको नहीं तोड़ा जाना चाहिए। नगर महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की आड़ में व्यापारियों को परेशान किया गया तो उसका विरोध किया जायेगा। जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने कहा कि अतिक्रमण का समर्थन व्यापार मंडल बिल्कुल नहीं करता, जो  अतिक्रमण कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये लेकिन जिन व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे नाली ढकने के लिए लोहे की जाल लगाई गई है उनको तोड़कर जब्त करना सरासर गलत है, या प्रशासन नालियों को ढकने का इंतजाम करें। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में महानगर संगठन मंत्री संदीप सक्सेना, अतुल गर्ग, प्रशांत अग्रवाल प्रभात अग्रवाल, नीरज अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here