हल्द्वानी। तहसील निर्वाचन कार्य में आठ साल से कुंडली मारकर बैठे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की तैनाती का मामला निर्वाचन से जुड़े अफसरों के समक्ष उठाया गया है। इस संबंध में नगर निगम के पार्षद धीरेंद्र रावत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायतपत्र भेजा था। रावत ने कहा है कि शासनादेश के विपरीत उनकी तैनाती की गई है। नियमानुसार 3 साल ही एक स्थान पर ड्यूटी का प्रावधान है। पार्षद रावत ने बताया कि पूर्व में की शिकायत के बाद इन कर्मचारियों को हटाया गया लेकिन बाद में फिर से तीन कर्मचारी वहीं तैनात कर दिए। शासन ने शिक्षा विभाग में अटैचमेंट की व्यवस्था खत्म कर दी है इसके बावजूद मनमानी की जा रही है। इस संबंध में उन्हें भी कार्रवाई के बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है। उधर इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया है।