रुद्रपुर : 31वीं वाहिनी पीएसी की बैरक में सो रहे सिपाही पर हमला, आरोपी पकड़ा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी में बैरक में सो रहे सिपाही पर दूसरे सिपाही ने ईंट से हमला कर दिया। हमले में सिपाही लहूलुहान हो गया। घायल को उपचार को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार 29 अप्रैल की रात को 31वीं वाहिनी की बैरक में सो रहे सिपाही पर दूसरे सिपाही ने ईंट से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलें में सिपाही लहूलुहान हो गया। सिपाही पर हमला करने की सूचना से पीएसी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल के सिर पर गंभीर चोटें आई। बताया जा रहा है कि मौके पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंची। एसएसआई केसी आर्या ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक कुमार ने बैरक में सो रहे अजमेर सिंह पर ईंट से हमला कर दिया था। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पीएसी कर्मी की बाईक मांग कर ले गया और बाईक को क्षतिग्रस्त करके लाया था।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here