समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज ग्राम सभा हरीशताल में श्री रामलीला मंचन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें रेवाधर भट्ट को संरक्षक, दयानन्द सनवाल अध्यक्ष, दीपा त्रिपाठी उपाध्यक्ष, दिनेश भट्ट मैनेजर, मथुरा दत्त भट्ट व ललित मोहन भट्ट सचिव जगदीश चन्द्र भट्ट कोषाध्यक्ष, पूरन चन्द्र भट्ट मीडिया प्रभारी व देवीदत्त भट्ट को स्टोर कीपर बनाया गया है। इस मौके पर तय किया गया कि ग्राम सभा हरीशताल में 28 मई से श्रीराम लीला का आयोजन किया जायेगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी पूरन भट्ट ने बताया कि ग्राम सभा हरीशताल की यह सबसे पुरानी रामलीला है यहां रामलीला गर्मियों में इसलिए कराई जाती है क्योंकि इन दिनों एक तो स्कूलों में छुट्टी होती है जितने भी लोग बाहर रहते हैं उनको आने का मौका मिल जाता है और दूसरा इन दिनों फसल कट चुकी होती है। इस मौके पर दयानन्द भट्ट, गणेश दत्त जोशी, उमेश त्रिपाठी, सूरज भट्ट, रमेश चन्द्र भट्ट, त्रिलोचन भट्ट, तुलसी दास भट्ट आदि उपस्थित थे।