प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सोमवार 29 अप्रैल को जनपद देहरादून के हाथीपांव रोड़, मसूरी में हरियाणा नंबर की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और सड़क मार्ग तक पहुंचाया। स्थानीय पुलिस तीनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। सोमवार को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मसूरी में हाथीपांव रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और रोप की सहायता से खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई। वाहन में से 02 शवों को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया और जिला पुलिस के सुपर्द किया जबकि तीसरे व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में ही निकाल दिया गया था।