समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
भीमताल में हुए बस हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इधर आरएम पूजा जोशी ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उनके साथ ही सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी संजय पांडे, यातायात अधीक्षक विधा जोशी व वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने घायलों की आर्थिक सहायता की।
डिपो के वरिष्ठ लिपिक उमेश जोशी, लुकमान सिंह, अमित जगवाल, रामप्रीत यादव, प्रेम दुमका, बालमुकुंद सुयाल, मीना जोशी, हसीन अहमद, अनंत अग्रवाल, चंदन डंगवाल, महेश दफोटी, कौशल जोशी, प्रदीप कुमार ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना और उनकी मदद की।