दिल्ली से लौट रही काठगोदाम डिपो की बस सुबह-सवेरे ट्रक से टकराई, चालक-परिचालक समेत तमाम यात्री चोटिल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

काठगोदाम डिपो की दिल्ली से हल्द्वानी लौट रही अनुबंधित बस आज रविवार 5 मई की तड़के करीब ढाई बजे रुद्रपुर के सिडकुल के पास खड़े ट्रक से भिड़ गयी। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक व परिचालक और यात्रियों को भी चोटें आईं हैं। परिचालक की हालत गंभीर बताई गई है, उसे रुद्रपुर से सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। इधर कर्मचारी संगठनों ने हादसे के लिए डिपो प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाये हैं। कर्मचारी नेताओं के अनुसार एक ही चालक से लगातार दिल्ली मार्ग पर ड्यूटी ली जा रही है, यात्रियों के जीवन से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। हल्द्वानी से दिल्ली और दिल्ली से बगैर आराम किये हल्द्वानी को वापसी में झपकी लगने के कारण रुद्रपुर के पास यह बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि दुर्घटनाग्रस्त इस अनुबंधित बस के स्वामी एक ही ड्राइवर से लगातार बस चलवा रहे थे। इसका परिचालकों व कर्मचारी संगठनों ने विरोध भी किया था लेकिन डिपो प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके अतिरिक्त काठगोदाम डिपो के द्वारा हल्द्वानी खाटू श्याम 1350 किलोमीटर वाहन सिंगल चालक से चलाई जा रही है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है इस मामले में भी डिपो प्रबंधन मौन है। इधर काठगोदाम डिपो प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बस के रुद्रपुर में सिडकुल के पास खड़े ट्रक से टकराने की जानकारी मिली है। बस में कितने यात्री सवार थे इस बारे में परिचालक से बात करने व टिकट मशीन जांचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल परिचालक केदार जोशी का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिचालक के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ यात्रियों कै चोटें लगी है उनके बारे में पता चला है कि प्राथमिक उपचार के बाद वे घर लौट गए हैं। डिपो एआरएम व इंचार्ज ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच परिचालक का हाल जाना। चालक बस स्वामी की ओर से ही तैनात किया जाता है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here