रूद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पीएसी महिला कांस्टेबल का पति फंदे पर लटका मिला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर, रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में महिला कांस्टेबल का पति संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिवार में कोहराम मचा  हुआ है। पुलिस के मुताबिक बीती शनिवार 20 अप्रैल की रात सिटी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जिला अस्पताल में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है। इस पर एसआई पंकज सिंह महर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय आकाश द्विवेदी पुत्र विश्वामित्र द्विवेदी निवासी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 36 घास मंडी रुद्रपुर के रूप में हुई। मृतक के गले में निशान थे। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात को वह किसी काम से गये थे। वापस आए तो उसकी पत्नी से पूछा आकाश कहां है। पता चला कि आकाश दुमंजिले पर बने कमरे में फंदे पर लटका मिला। उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव‌ पोस्टमार्टम को भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। आकाश ने एक वर्ष पहले ही लव मैरिज की थी। उन्होंने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस हर ऐंगल की जांच कर रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here