समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में डाक्टर कालोनी स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक के क्लीनिक में बीती बुधवार की रात नवजात की मौत को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान लापरवाही से शिशु की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने। इस पर आज गुरुवार 2 मई को नवजात का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बताया गया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र बंगाली आदर्श कालोनी की निवासी गर्भवती महिला को बीती रात पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस पर परिजन उसे लेकर डाक्टर कालोनी के इस क्लीनिक में ले गए थे। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि रुद्रपुर का जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है।