समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चंपावत जिले के लोहाघाट के सुई पऊ गांव में बेटी की डोली उठने के बाद पिता का शव घर लाया गया। इस दुखद घटना से हर कोई स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार सुई पऊ के सिमला तोक निवासी 53 वर्षीय दीपक जोशी की छोटी बेटी सुनीता की बारात देवीधुरा से आनी थी। इससे पहले ही दीपक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उसे लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया। बीते रविवार को हालत बिगड़ने पर दीपक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन चंपावत ले जाते वक्त दीपक ने दम तोड़ दिया। इसी दिन विवाह भी होना था, परिजनों ने जैसे तैसे बहाने बनाकर विवाह में बाधा नहीं आने दी और दीपक के बड़े भाई प्रकाश जोशी ने कन्या दान किया। बारात विदा होने के बाद दीपक का शव घर लाया गया। बीते सोमवार को दीपक की अंत्येष्टि रामेश्वर घाट में की गई। दीपक की तीन बेटियां व दो बेटे हैं।