हल्द्वानी: हाईस्कूल में फेल हुई छात्रा ने खाया जहर, सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के लालकुआं से आई दु:खद खबर। हाईस्कूल में असफल होने पर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बीती 30 अप्रैल को उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया था। वहीं निराशाजनक रिजल्ट आने पर लालकुआं की रहने वाली छात्रा ने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन तुरंत छात्रा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता निवासी छात्रा हाईस्कूल में फेल हो गई। जिसके बाद छात्रा ने बीती बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विषैला पदार्थ गटक लिया। आनन फानन में छात्रा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण ने बताया कि संजयनगर बिन्दुखत्ता निवासी शानू आर्या उम्र 16 वर्ष हाईस्कूल की छात्रा थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here