राज्य आंदोलनकारी ने‌ कहा-प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को राजनीतिक पार्टियां मुद्दा नहीं बनाती

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को राजनीतिक पार्टियों कभी भी मुद्दा नहीं बनाती जबकि अभिभावकों के लिए यह अहम मुद्दा है। इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी व हल्द्वानी नगर निगम के पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने प्रेस को बयान जारी किया है। उनका कहना है कि सरकारें इस ओर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए प्राइवेट स्कूल मनमानी करते हैं। हर साल स्कूलों की किताबें बदल देते हैं और जब मर्जी आए स्कूल की ड्रेस भी चेंज कर देते हैं।‌ इस ओर राजनीतिक दल जनता की आवाज उठाने में नाकाम रहते हैं तभी तो प्राइवेट स्कूल मनमानी करते हैं जबकि सभी प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें ही लागू होनी चाहिए जो की पूर्णत लागू नहीं होती है। स्कूल प्रबंधन भी उसी दुकान से सामान लेने को कहता हैं जहां पर उनका कमिशन बधा होता है। आओ हम सब मिलकर एक आवाज उठाएं और सोए हुए अभिभावकों को जगाने का प्रयास करे। इन स्कूलों को मनमानी करने से रोका जाए जो पार्टी इन स्कूलों की मनमानी रोकने को लेकर जनता के बीच आएगी। उस राजनीतिक पार्टी को हम सब मिलकर सपोर्ट करना चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here