समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं उत्तराखंड फुटबॉल संघ के समन्वय व जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन बालक प्रतियोगिता का पांच फरवरी को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहला मैच पौड़ी व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। इसमें पौड़ी 2-0 से जीती। दूसरे मैच में हल्द्वानी स्टेडियम छात्रावास की टीम ने चमोली को 3–2 से पराजित किया। वहीं तीसरे मुकाबले में रुद्रप्रयाग व बागेश्वर की टीम गोल रहित रही। आखिरी मैच में चंपावत ने अल्मोड़ा को 2-1 से पराजित किया। रेफरी दिनेश कुमार, आनंद देव, तनवीर अंसारी, गोपाल नेगी, लवकुश कुमार, दीपक कठायत रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि ट्रेजरी अधिकारी हल्द्वानी हेम चन्द्र कांडपाल, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय धावक सुरेश पांडे, अति विशिष्ट अतिथि सहायक खेल निदेशक रशिका सिद्दीकी, उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव अख्तर अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, वरुण बेलवाल, आयोजक सचिव किशोर पाल, जीवन सिंह बिष्ट, महेश बिष्ट, त्रिलोक सिंह जीना, मनीष वर्मा, महेश फर्त्याल, जितेन्द्र बिष्ट, विनय जोशी, विकास पंत, विमला रावत, किरन, दीपिका जोशी, दीप्ति जोशी, श्याम भट्ट, कैलाश जोशी, सुरेश आर्य, किशन सिंह बोरा, नवीन पांडे आदि मौजूद थे।