समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड-एक गांधीनगर निवासी छात्रा रंजना सागर ने उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन में पात्र होने के बावजूद नंदा गौरा योजना के लाभ से वंचित किये जाने की शिकायत की है। रंजना ने कहा है कि उसने 12वीं की परीक्षा केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उसने नंदा गौरा योजना के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया लेकिन परियोजना अधिकारी ने केंद्र व राज्य शिक्षा बोर्ड का भेदभाव कर उसका फार्म वापस कर दिया है। रंजना ने कहा है कि वह सभी पात्रता पूरी करती है। ऐसे में उसे सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं किया जा सकता। वह दलित होने के साथ ही गरीब परिवार से है, उसने योजना का लाभ देने की मांग की है ताकि वह आगे की शिक्षा प्राप्त कर सके।