समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर में कोतवाली के सामने नैनीताल रोड पर नो पार्किंग जोन में खड़े पुलिस के वाहनों के चालान करने के सीओ सिटी नितिन लोहनी को निर्देश दिए। इस पर सीओ सिटी ने 04 थाना प्रभारियों के सरकारी वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। एसएसपी नैनीताल ने हिदायत देते हुए कहा कि यातायात नियम जनता और पुलिस के लिए समान हैं, भविष्य में यदि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा इस प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।