समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में हीट वेब की घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने प्रदेश भर के मुख्य शिक्षाधिकारियों व जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को लेकर तमाम दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
शिक्षा निदेशक उनियाल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के विशेषकर मैदानी इलाकों में मई से जून के बीच उच्च तापमान रहता है। इसके कारण जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हीट वेब से संबंधित घटनाओं की रोकथाम के लिए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में हुई बैठक में तमाम निर्णय लिये गये हैं। इसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, लंच से पहले व इसके बाद दो-दो बार छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए प्रेरित करने, लू लगने पर छात्र-छात्राओं को ओरआरएस व चीनी नमक व नींबू पानी पिलाने, विद्यालय में बच्चों को धूप में कतई न रखने, घर से विद्यालय तक पैदल मार्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं को छाता लगाने को प्ररित करने को कहा गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने निर्देशित किया है कि इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के साथ ही कार्य योजना तैयार कर जिला प्रशासन, आपना प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय स्थापित करने को हा गया है, इससे शिक्षा निदेशालय को भी अवगत कराने को कहा गया है।